Ticker

6/recent/ticker-posts

Maharashtra Election महाराष्ट्र चुनाव में खुला वादों का पिटारा, जानिए दोनों गठबन्धन की घोषणाएं

Maharashtra Election 2024, MVA vs Mahayuti 

महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी है महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। सभी दल जीत हासिल कर सत्ता पाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। जानिए चुनावी वादे क्या हुए।

महाविकास आघाड़ी और महायुति दोनों ही महा गठबन्धन ने अपने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है। महायुति में भाजपा सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेंगी तो वहीं महाविक़ास आघाड़ी गठबन्धन से कांग्रेस सबसे अधिक सीटों पर लड़ने जा रही है। चुनाव की तारीख नजदीक है जिसके चलते सभी दल प्रचार में पूरी कोशिश कर रहे ताकि जनता को लुभा कर अपनी ओर कर सके। इसी सिलसिले के चलते दोनों ही गठबन्धन ने अपने अपने चुनावी वादों की घोषणा कर दी है। क्या क्या वादे किए जानिए..

Image -: Mahavikas Aghadi (INDIA Alliance)

महाविकास आघाड़ी { Congress, Shivsena(UBT) , NCP (SP) }

1.युवा ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षित बेरोजगारों को प्रति माह 4 हजार रुपये तक भत्ता दिए जाने का वादा किया गया है.

2.महाविकास अघाड़ी ने घोषणापत्र में कहा है कि यह नई औद्योगिक नीति बनाएगी. महिलाओं को उद्यमशीलता के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. राज्य में सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के लिए एक अलग मंत्रालय बनाया जाएगा. 

3.किसानों के तीन लाख रुपये तक के कर्ज माफ कर दिए जाएंगे. आत्महत्या रोकने के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा. 

4.महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की भी घोषणा की है. इसके अलावा उन्हें साल में छह गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिए जाएंगे. महिलाओं के लिए शक्ति कानून लागू किया जाएगा.

5.महाराष्ट्र में जाति जनगणना कराने का भी वादा किया है. अनुसूचित जाति, व आदिवासी विभाग के हक्क का बजट निर्धारित करने की बात कही है.

Image -: Mahayuti (NDA Alliance)

महायुति { BJP , Shivsena(शिंदे गुट) , NCP (अजित पवार गुट)

1.महायुति ने महिलाओं की पुलिस बल में नियुक्ति का वादा भी किया है. वहीं, विपक्षी गठबंधन ने हर माह एक हजार रुपये अधिक देने और फ्री बस यात्रा का वादा किया है

2.कृषि ऋण माफ करने के साथ ही ऋण अदा करने वाले किसानों को 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का वादा किया है.

3.महायुति ने 'लाडली बहन योजना' के तहत दी जा रही मासिक राशि को 1500 से बढ़ाकर दो हजार रुपये करने, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रियों को सुरक्षा के साथ ही वेतन बढ़ाकर 15000 रुपये करने की गारंटी भी दी है.

4.महायुति ने भी महिला सुरक्षा के मुद्दे पर विपक्षी नैरेटिव को काउंटर करने के लिए 25 हजार महिलाओं को पुलिस में भर्ती करने का वादा किया हैं।

देखना दिलचस्प होगा कि महाराष्ट्र की जनता किसे चुनती हैं इसका फैसला 23 नवंबर को हो जाएगा। 


ऐसी खबरों और विश्लेषणों के लिए हमें फॉलो जरूर करें। 

Newnewsindia.in 

Instagram and FB page -: @Newnews_india