Ticker

6/recent/ticker-posts

MP मे दिसंबर तक 1 लाख पदों पर भर्ती के लिए मुख्यमंत्री ने विभागों को नोकरी की योजना बनाने के लिए दिये निर्देश। जानिए व देखिये खबर-

Madhy Pradesh Latest Vacancy 2024: MP Jobs

मुख्यमंत्री द्वारा मध्यप्रदेश मे दिसंबर माह तक 1 लाख पदों पर नोकरी के लिए निर्देश जारी किये है जिसमे विभागों को प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है. इसमें लगभग 46 हजार पदों पर भर्ती की जाती हैं जो स्वास्थ विभाग के अंतर्गत है ,और केबिनेट मे बाल विकास, महिला और स्वास्थ विभाग के लिए 20,000 पदों की अनुमति दी गयी है. जिसमे 12,000 से ज्यादा पद सहायिका और 467 पद सुपरवाईज़र के है। मुख्यमंत्री ने चार वर्ष के लिए रोजगार सृजन विभाग को योजना बनाने के लिए दिये निर्देश। 


10 वी से लेकर ग्रेजुएट विधार्थीयो को है यह सरकारी नोकरी मिलने का मौका। 

इंजीनियर लिमिटेड मे ट्रेड अप्रेंटिस(40 पद), टेक्निशियन(60 पद) , स्नातक अप्रेंटिस(40 पद) , आईटीआई (90) एंड गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एवम एचआर ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इसमें नियुक्ति कुल 230 रिक्त पदों पर की जायेगी। इसकी निर्धारित अंतिम तिथि 19 अक्टूबर से चालू की गयी थी जो 17 नवंबर 2024 तक जारी है। इसमें योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले या अंतिम तिथि तक Mp online के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है। 

ऐसी ही जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिये आपको हर रोज जानकारी मिलती रहेगी। 

Web:- www.newnewsindia.in