NVS Admission 2025-26 :
![]() |
Image -: नवोदय विद्यालय समिति। |
नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNV) में कक्षा 9 और 11 में प्रवेश के लिए आयोजित किए जाने वाले लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट (LEST) 2025 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। अब उम्मीदवार 19 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं,परीक्षा 8 फ़रवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbseitms.nic.in. पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
NVS के एक आधिकारिक नोटिस के अनुसार, "जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 9वीं और 11वीं में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए चयन परीक्षा के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि अब 19 नवंबर, 2024 तक बढ़ा दी गई है। उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता एवं मापदंड
कक्षा 9वीं में एडमिशन के लिए छात्र का कक्षा 8वीं में अध्ययनरत होना आवश्यक है और साथ ही छात्र का जन्म 01 मई 2010 से 31 जुलाई 2012 के बीच हुआ हो। इसी प्रकार 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए छात्र का 10वीं कक्षा में अध्ययनरत होना आवश्यक है। जो छात्र सत्र 2024-25 से पहले हाई स्कूल कर चुके हैं वे आवेदन के लिए पात्र नहीं हैं। इसके साथ ही छात्र का जन्म 1 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच हुआ हो।
Social Plugin