IND vs ENG 2ND TEST: पहला टेस्ट मैच हारने के बाद Team INDIA की काफी अलोचना हुई थी। अब दूसरे टेस्ट मैच में सभी आलोचकों को करारा जवाब मिल गया है। टेस्ट मैच में team india मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।
मैच का हाल
भारत में पहली पारी में 587 रन बनाए जिसमें शुभमन गिल(Shubman Gill) ने शानदार 269 रन बनाए, जडेजा ने 89 रन की शानदार पारी खेली वाशिंगटन सुंदर ने 42 रन करुण नायर ने 31 रन जयसवाल भी शतक से चूक गए उन्होंने 87 रन वही ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ 25 रन बनाए। यशस्वी जयसवाल अपने शतक से केवल 13 रन दूर थे वहीं जडेजा भी अपनी सेंचुरी पूरी नहीं कर पाए वो केवल 11 रन से चूक गए।
दूसरे दिन खेल खत्म होने पर इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट खोकर 77 रन बनाए। आकाशदीप ने 2 , मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया। Joe Root और Harry Brook क्रीज पर नाबाद हैं।
नंबर 4 पर छा गए गिल
अपने दूसरे ही कप्तान के तौर पर खेले रहे मुकाबले में शानदार दोहरा शतक जमाया। वही इंग्लैंड में ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय बने। इंग्लैंड की सरजमी पर 23 साल बाद किसी भारतीय ने दोहरा शतक जड़ा, इससे पहले राहुल द्रविड़ ने 2002 में इंग्लैंड में दोहरा शतक जमाया था।
शुभमन गिल ने पहले मैच में शानदार 147 रन बनाए थे। इस प्रकार लगातार दो टेस्ट माचो में शतक लगाने वाले कप्तानों की सूची में आ गए हैं, उनके इस सीरीज में महज दो टेस्ट मैचों में 410 रनों से ज्यादा रन हो गए हैं।
Social Plugin